हम भी आपके बीच में रहना चाहते हैं एक सवाल की तरह? तलाशना चाहते है हर उस सवाल का जबाब जो करता है हर आम नागरिक को परेशान. हमारा उद्देश्य यह है की हम भी दे सकें कुछ हिम्मत इस देश के लिए संघर्ष करने वालों को. उन लोगों को चाहते हैं देश का विकास सही दिशा में हो. जो चाहते हैं देश के हर नागरिक को मिले उसका अधिकार. जो चाहते हैं हर नागरिक की सुनी जाये बात.
इस पत्रिका और ब्लॉग के माध्यम से हम केवल और केवल यही चाहते है कि हर सच सामने आये. उसकी कीमत चाहे जो कुछ हो. हम देश के हर उस नागरिक को इस पर लिखने के लिए आमंत्रित करते है जो अपने विचारों को व्यक्त करना चाहते हैं. स्वागत है आप इस ब्लॉग और Potlitical स्पार्क पत्रिका.हमें आशा है कि हमें देश के नागरिकों का भरपूर सहायता मिलेगा.
आपका अपना
पॉलिटिकल स्पार्क
swagat hai.
जवाब देंहटाएंपोलीटिकल स्पार्क पत्रिका आज के मौजूदा परिपेक्ष में एक ऐसी पत्रिका हैं जो मेरे हिसाब से पत्राकारिता के मापदण्डों पर पूरी तरह से अभी तक तो,खरी ही उतर रही है। जिसमें कला,संस्कृति,देश-विदेश की वें खबरे प्रकाशित होती हैं जो आज के उपभोगतावादी एवम् व्यापारवाद पत्रकारिता से कोसों दूर हैं । इस पत्रिका में जो लेख छपते है वे आपने नाम को सार्थक करते हैं और पूरे समाज को नई नहीं बल्की सही मार्गदर्शन जरूर देने की कोशिश करतें हैं इस पत्रिका को मेरी तरफ से एक अच्छे शुरूआत की ढेरो बधाई।
जवाब देंहटाएंअभिमन्यु सिंह
सह संपादक
स्वदेशी मीमांशा